दीपावली को स्कॉटीस के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक,रंगोली से अविभावकों का मन मोह लिया, पारितोषित दे हौसला बढ़ाया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपार्ट




कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के स्कॉटिस आईडियल  स्कूल बरेटा सेमापुर में बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सामाजिक सांस्कृतिक तौर पर आगे बढ़ाने को छोटी दीपावली शनिवार  को आयोजित दीपोत्सव रंगोली प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन की प्रस्तुति देख अविभावक मंत्र मुग्ध हुए. बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन बखूबी किया. वहीं रंगोली को देख सभी ने बच्चों की कला पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हौसला अफजाई किया.कार्यक्रम की अध्यक्ष सह स्कॉटिस की प्रिंसिपल कल्याणी सिन्हा ने बताया कि बच्चों ने रंगोली में नालंदा हाऊस,तक्षशिला हाऊस,साकेत हाऊस का रंगोली द्वारा बेहतर प्रदर्शन पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन अंजली कुमारी,साजन कुमार,शाहिद अनवर,सदानंद ,महानंद,रिया, चितरंजन ठाकुर,सुरज प्रगेश,साक्षी,संगीता भारती आदि शिक्षक एवं शिक्षिका ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.

  

Related Articles

Post a comment