मुजफ्फरपुर पहुंचते ही दीव शिला के दर्शन को उमरी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, जय श्री राम के लगे नारे, जत्था आगे हुआ रवाना

Reporter/Rupesh Kumar

मुजफ्फरपुर :अयोध्या जाने के दौरान देर रात मुज़फ्फरपुर की धरती पर पहुंचे दीव शिला, जिला का सीमावर्ती क्षेत्र गायघाट में आते ही लोगो की आस्था उमर पड़ी और पूरा क्षेत्र जय श्री राम के नारे से गूंज उठा, जगह जगह लोग दीव शिला का पूजा पाठ करते दिखे, पवित्र शालिग्राम शीला के एक दर्शन को लेकर लोग घंटो सड़क किनारे इंतजार करते दिखे. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के कांटी स्थित माता छिन्नमस्तिका मंदिर में शालिग्राम महाशिला का महा आरती किया गया, जिसके बाद अयोध्या की ओर दीव शिला रवाना हो गया. इस दौरान हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया और जय श्रीराम के लगाए नारे. भक्तिमय होकर खूब नाचे युवा

  

Related Articles

Post a comment