बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर हसनपुर प्रखंड के किसान सलाहकार संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी ।


किसान सलाहकार सेवा संवर्ग नियमावली में संशोधन कर जनसेवक के पद पर समायोजन करे बिहार सरकार : सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा, किसान सलाहकार।




समस्तीपुर(हसनपुर):- प्रखंड के कृषि विभाग के सभी किसान सलाहकार बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर अपनी दो सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर लगातार बने हुए है । इस बाबत हसनपुर प्रखंड के वरिष्ठ किसान सलाहकार सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा ने बताया की बिहार सरकार अविलंब त्रिस्तरीय सेवा संवर्ग कमिटी की सिफारिशों को लागू करते हुए   किसान सलाहकार सेवा संवर्ग  नियमावली में संशोधन कर सभी किसान सलाहकारों को जनसेवक के पद पर समायोजन करें अन्यथा उनलोगों का ये अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया की पिछले 13 वर्षों से लगातार बिहार सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत  कार्यरत सभी किसान सलाहकार अल्प मानदेय पर अपनी सेवा देते आ रहे है।बताया जाता है की किसान सलाहकारों की इस हड़ताल से वर्ष 2023 की खरीफ़ महाअभियान काफी प्रभावित है तथा पूरे बिहार के किसान  कृषि योजनाओं से संबंधित लाभ के लिए इधर उधर भटक रहें है। प्रखंड  किसान सलाहकार संघ ने इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी हसनपुर को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा था। संघ ने लंबित वेतन के अविलंब भुगतान किए जाने की भी मांग विभागीय मंत्रालय से की थी। मौके पर किसान सलाहकार अजीत कुमार राउत, चंद्रशेखर कुमार, राजीव कुमार,आनंद सिंह, मुकेश भगत, रामाशीष कुमार, अशोक कुमार  सहित अन्य कृषि विभाग के कर्मी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment