नौंवी पातशाही की महान शहीदी गुरूपर्व पर अखंड पाठ की लड़ी जारी।

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट 

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत में गुरूतेग बहादुर एतिहासिक गुरूद्वारा सरदारनगर लक्ष्मीपुर बरारी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28,29,3O नवम्बर को तीन दिवसीय 347 वां महान शहीदी गुरूपर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है. गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटि के प्रधान सरदार प्रदीप सिंह, महासचिव सरदार हरजीत सिंह बताते हैं कि गुरूग्रंथ साहिब जी महाराज की अखंड पाठ की लड़ी श्रद्धालु द्वारा ग्रंथी भाई की सेवा के साथ जारी ह्रै. खालसा पंथ के नौंवी पातशाही गुरूतेग बहादुर जी महाराज की महान शहीदी गुरूपर्व जो तीन दिवसीय ह्रै सर्व साध संगत जी के सहयोग से सोमवार को अखंड पाठ आरंभ होगा जो बुधवार को समाप्त होगा. 28 नवम्बर को लक्ष्मीपुर गांव में नगर कीर्तन निकाली जायेगी. 29 नवम्बर को भव्य शोभा यात्रा पंज प्यारो की अगुवाई में निकाली जायेगी जो लक्ष्मीपुर से निकलकर बरारी हाट, अम्बेडकर चौक, थाना चौक, रेफरल अस्पताल चौक, एतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरूबाजार काढ़ागोला साहिब, गाँधी स्मृति भवन गुरूबाजार, रेलवे स्टेशन , डाकघर, शहीद भगत सिंह चौक, भगवती मंदिर बरारी होकर लक्ष्मीपुर में समाप्त होगी. सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी के प्रधान सरदार गोविंद सिंह ने सर्व साध संगत से गुरू की सेवा में जुट जाने की अपील की।।

  

Related Articles

Post a comment