DM के पहल पर इस एप्रोच रोड का निर्माण जल्द होगा पूरा



मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी की पहल पर तथा लगातार प्रयास करने के उपरांत बहुप्रतीक्षित चंदवारा पुल से संबंधित एप्रोच रोड का निर्माण दो तीन माह में पूरा कर पुल पर आवागमन चालू कर जनता को समर्पित कर दिये जाएंगे.


विदित हो कि आज मंत्रिपरिषद की बैठक में नाबार्ड ऋण परियोजना के तहत‌ मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मुजफ्फरपुर में बुढ़ी गंडक नदी पर डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के पास सोडा गोदाम चौक एवं अहियापुर पुल के बीच पहुंच पथ निर्माण कार्य सहित दो लेन के 12×25 मी. आकार के उच्च स्तरीय ‌ आर .सी .सी पुल निर्माण कार्य कुल 98 करोड़ 72 लाख 44 हजार की‌ द्वितीय पुनरीक्षित ‌ अनुमानित लागत पर  प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.


उल्लेखनीय है कि चंदवारा पुल की अद्यतन स्थिति से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा मुख्यमंत्री को संज्ञान में लाया गया था तथा मुख्यमंत्री द्वारा अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इस संबंध में घोषणा भी किया गया था. अब चिरप्रतीक्षित चंदवारा पुल पर आवागमन अतिशीघ्र शुरू हो जाएगा.


मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment