

बेगूसराय में नागपंचमी के मौके पर भगत ने सांप निकालकर दिखाया अपना करिश्मा
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jul-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय में नागपंचमी के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में धूमधाम से मनाया गया नागपंचमी बखरी इलाके में काफी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान गंगरहो गांव दोनों विषहरी मंदिरों में में सुबह से ही भारी चहल पहल देखी गई। लोगो ने विशाराम माता को दूध लावा, झांप, चढ़ाकर मन्नतें मांगी गई। गंगरहो गांव में माता विषहरी की दो मंदिरे है। जिसमें एक संचालन क्षत्रिय पूजा समिति के द्वारा किया जाता है वही दूसरा का सार्वजनिक भगवती मंदिर के नाम से किया जाता आ रहा है। मेला को लेकर भव्य पूजा पंडाल व तोरण द्वार बनाए गए हैं। यहां वर्षों से सावन मास की पंचमी के दिन धूमधाम से पारम्परिक तरीके से पूजा की जाती है। गंगरहो विषहरी मंदिर के उपासक बिनोद सिंह ने बताया कि दो दिनो के उपवास के बाद दोनों मंदिरो के भगत द्वारा तालाब से विषैले सर्प को निकाला गया। इधर सर्प को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ तालाब किनारे जमा थी।

Post a comment