

हसनपुर में फाल्गुन श्याम महोत्सव के अवसर पर पूर्व विधायक ने भक्तों के साथ की पूजा अर्चना।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Mar-2024
- Views
भगवान श्रीकृष्ण का अवतार इस संसार का सबसे अद्भुत अवतार है।:- राजकुमार राय,पूर्व विधायक
अश्वनी कुमार,समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर/बिथान) : जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले हसनपुर प्रखंड में फूलों की होली के साथ गुरुवार को दो दिवसीय 22 वां फाल्गुन श्याम महोत्सव संपन्न हो गया। इस अवसर पर समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने हसनपुर बाजार स्थित पुस्तकालय रोड मल्हीपुर में आयोजित फाल्गुन श्याम महोत्सव में पहुंचकर पूजा अर्चना किया। पूर्व विधायक ने भगवान श्रीकृष्ण के अवतार को इस संसार का सबसे अद्भुत अवतार बताया तथा उनकी लीला के आगे सभी के नतमस्तक होने की बात कही। साथ ही समाज में श्याम भजन से सभी मानव जाति के कल्याण होने की बात कही। मौके पर जद यू नेता राजकुमार आजाद,नवीन पूर्वे,फाल्गुन श्याम महोत्सव के आयोजक टीम के सदस्य विकास बड़बड़िया ,राजीव ड्रोलिया सहित अन्य गणमान्य सदस्यगण मौजूद थे।

Post a comment