पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के जन्मदिवस पर गांधी स्थिति भवन गुरुबाजार में 250 गरीब निःसहाय के बीच कम्बल वितरण किया गया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड अन्तर्गत श्रीगाँधी स्मृति भवन गुरुबाजार के प्रांगण के पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उफे पप्पू यादव के 59 वां जन्म दिवस पर कार्यालय प्रभारी संजय पोदार की अध्यक्षता में आयोजित ठंड में गरीबों को राहत कार्यक्रम के तहत 250 गरीबो के बीच कम्बल का वितरण सांसद के निजि सचिव अजय कुमार जयसवाल ने किया . उन्होंने बताया कि नेताजी के जन्म दिवस पर श्रीगांधी स्मृति भवन गुरुबाजार में 250 कम्बल गरीबो , निःसहाय , दिव्यांग , विधवा , मसोमात , वृद्ध  को कम्बल दिया गया . कम्बल कड़ाके की ठंड में राहत प्रदान करेगा . गरीबो को राहत मिलने से नेता जी को काफी सकुन मिलता है . यह कार्यक्रम बरारी प्रखंड के श्रीगाँधी स्मृति भवन गुरुबाजार में किया गया . नेताजी के 59 वां जन्म दिवस मौके पर 

सांसद के निजि सचिव अजय कुमार जयसवाल , कार्यालय प्रभारी संजय पोदार , विक्की आनंद , सुमेश कुमार संजय , प्रशांत गुप्ता , भोला सिंह , शिवपूजन पासवान , राजकुमार मेहता , परविन्दर सिंह बॉबी , राजकुमार पंडित , कन्हैया महतो , मनोज महतो , सऊद आलम सहित समाजसेवी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment