बेगूसराय बरौनी रिफाइनरी में स्वच्छता पकवाड़ा के मौके पर स्वच्छ रहो, खुश रहो नाटक का मंचन



प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट


बेगूसराय बरौनी रिफाइनरी में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के मौके पर "स्वच्छ रहो ख़ुश रहों" नाटक का मंचन का कई स्थानों पर किया गया। इंडियन ऑयल बरौनी रिफाइनरी द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अवसर पर द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी  ने नाटय प्रस्तुति किया जिसमें 

लोकप्रिय युवा रंगकर्मी प्रवीण कुमार गुँजन के लिखित और चंदन कुमार वत्स निर्देशित नाटक " स्वच्छ रहो ख़ुश रहो " का मंचन रिफाइनरी टाउनशिप के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बेगूसराय रेलवे स्टेशन, बरौनी रेलवे स्टेशन, गुरुकुल आश्रम उलाव, मध्य विद्यालय गड़हरा और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रारंभिक पाठशाला मध्य विद्यालय बारो आदि जगहों पर किया गया । इसके अलावे बरौनी रिफाइनरी के प्रशिक्षुओं ने भी बरौनी रिफाइनरी के गेट संख्या 1  एवं बरौनी रिफाइनरी के टाउनशिप, कोपरेटिव में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया । इस दौरान चार हजार से भी अधिक लोगों की भीड़ नाटक को देखने के लिए एकत्रित हुए थे। इस मौके पर शपथ लेकर हर नगर हर गली स्वच्छ रखेंगे ” जैसे गीतों को गाते कलाकार स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक कर रहे थे और दर्शक संदेश ग्रहण कर रहे थे। नाटक में बताया गया कि कचड़े का कैसे प्रबंध करें। नीले और हरे रंग के डस्टबिन का अलग-अलग कैसे उपयोग करें, घर के आसपास सफाई रखें और शौचालय की उचित सफाई पर ध्यान दें ,जहां तहां मल मूत्र का त्याग न करे , सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही करे । गीत व संगीत से सजी अभिनेताओं की टीम वर्त्तमान समय की समस्या को अभिनेता में चन्दन वत्स, प्रिया कुमारी , वैभव सिंह , चंदन कश्यप, राजीव कुमार  , मो रहमान , दीपक कुमार , श्री राम , मिथुन , रविकान्त  आदि ने नाटक की गति को बनाये रखा। इस मौके पर नाटक का संचालन निर्देशक चंदन कुमार वत्स  ने किया। कार्यक्रम की सफलता में बरौनी रिफाइनरी के रवि भूषण कुमार सत्येन्द्र कुमार, वरिष्ठ  अधिकारी बरौनी रिफाइनरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।

  

Related Articles

Post a comment