

डा. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय में आयोजित एन.एस.एस.के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Jan-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : डा. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय मुजफ्फरपुर में आयोजित एन. एस. एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शिविर की शुरुआत महाविद्यालय के प्रांगण में ईश्वर की प्रार्थना एवं योगासन के साथ हुई। वही स्वयंसेविका मोना कुमारी ने प्रतिभागियों के बीच दैनिक अखबार के संपादकीय पृष्ट का वाचन किया।
शिविर के प्रथम सत्र में महाविद्यालय से स्वयंसेवको की टोली महाविद्यालय द्वारा गोद ली गई स्लम बस्ती, चंद्रलोक चौक में जाकर विशेष साफ-सफाई एवं जागरुकता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों के बीच स्लम एरिया के रहने वाले लोगों ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि हमारे बस्ती में पेयजल, शौचालय एवं स्ट्रीट सोलर लाईट की वर्षों से समस्या है। इसके निदान की उन्होंने माँग की। मौके पर उपस्थित महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. हरिश्चन्द्र प्रसाद यादव एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार सरदार ने कहा कि जिलाधिकारी मुजः एवं नगर आयुक्त मुज को इस समस्या से अवगत कराकर स्लम एरिया के समस्याओं का जल्द निदान कराया जाएगा।
शिविर के द्वितीय सूत्र में महाविद्यालय के सेमिनार भवन मे स्वयंसेवक/सेविकाओं के बीच 'प्रदूषण के कारण एवं निदान' तथा 'वर्तमान समय में मानवाधिकार की प्रासंगिकता' विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक मंडल में शामिल डा. हरिश्चन्द्र प्रसाद यादव, डा. जयनाथ सहनी, डा. रमेश विश्वकर्मी एंव डा. अनामिका के द्वारा परिणाम की घोषणा शिविर के अंतिम दिन की जाएगी। धन्यवार आपन अतुल एवं प्रतीक राज ने किया.
कार्यक्रम में अनिषा, गरिमा, काजल, मुस्कान, बरखा, राजा, अनन्या, सौरभ, युवराज, राजू, आदित्य, रीतू, प्रतीक, अतुल, अनिश,विक्रम, विवेक, मो. अबसार, जुनैद, उदय, संस्कृति, सुंमन, शोभा, गुड्डी, फातिमा आदि स्वयंसेवक मौजूद थे।

Post a comment