गायघाट की विभिन्न समस्याओं को लेकर गायघाट सामाजिक मंच के बैनर तले एक दिवसीय भूख हड़ताल


मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को गायघाट सामाजिक मंच की ओर से गायघाट प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया. भूख हड़ताल 6 सूत्री मांगों के लिए किया गया जो निम्नलिखित है.


1.शिवदाहा पंचायत के महेशवाड़ा  गांव स्थित मध्य विद्यालय में छात्रों को जाने के लिए रोड और पुलिया का निर्माण अविलंब करवाया जाए।

2.प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन सभी निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को मिल सकें 

3 वृद्धा पेंशन, विधवा एवं विकलांग पेंशन की राशि को  ₹400 से बढ़ाकर कम से कम 1500 किया जाए

4.नल -जल योजना के अंतर्गत प्रखंड के सभी पंचायत के गांव में बाकी बचे हुए हर घरों में हर घर जल नल योजना एवं टंकी के साफ-सफाई एवं गुणवत्ता की जांच कराई जाए

5. मनरेगा में मजदूरों की मजदूरी की राशि कम से कम ₹400 किया जाए ताकि जमीन स्तर पर मजदूरों से काम करवाया जा सके 

6. वर्षों से लंबित धवौली ब्रह्मोतरा घाट पर पुल का निर्माण का शुरू  करवाया जाए 


 इस भूख हड़ताल में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष हिमांशु सिंह ,'राजपूत , शम्भू सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राममूर्ति ठाकुर, विकास कुमार, पंकज कुंवर,प्रिंस कुमार ,सुरेश प्रसाद सिंह, राजा कुमार , मनोज कुमार सिंह, परमानंद सिंह, डॉ राघवेंद्र कुमार, मुकेश महतो,जय प्रकाश कुंवर, सुजीत राय, रत्नेश यादव, कृष्ण कुमार, शिव दुलारी देवी, पार्वती देवी,इत्यादि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

  

Related Articles

Post a comment