प्लस टू न्यू इंडिया शुगर मिल्स हाईस्कूल हसनपुर रोड के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित ।



विद्यालय निरीक्षण के क्रम में 23 दिसंबर 2023 शनिवार को पूरे दिन विद्यालय बंद रखने पर हुई यह कारवाई।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर) : प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू न्यू इंडिया शुगर मिल्स हाईस्कूल हसनपुर रोड के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है। इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा ने बताया की विद्यालय निरीक्षण के क्रम में दिनांक 23 दिसंबर 2023 शनिवार के दिन विद्यालय पूरे दिन बंद पाया गया तथा इस बाबत जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने निरीक्षण अवकाश लिए जाने की बात कही। जबकि इस संबंध में उनके कार्यालय को कोई सूचना नहीं दी गई थी जो की विभागीय नियमों के प्रतिकूल और स्वेच्छाचारिता का द्योतक है। इधर बिहार सरकार के द्वारा  प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लगातार कोशिश जारी है तथा इस दिशा में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक साहब के द्वारा कई दिशानिर्देश भी समय समय पर दिए जा रहे है । उनके प्रयास का ही नतीजा है आज बिहार सरकार के सभी सरकारी विद्यालयों की स्थिति सुदृढ़ होती दिख रही है। ऐसी स्थिति में हसनपुर प्रखंड के प्लस टू न्यू इंडिया शुगर मिल्स हाईस्कूल हसनपुर रोड की यह लापरवाही चौंकाने वाली है।

  

Related Articles

Post a comment