एक दिवसीय शार्ट पिच डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ।


हसनगंज - नवाज शरीफ 


हसनगंज में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते कांग्रेस नेता व गणमान्य लोग। 


प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत स्थित बबैया मैदान में एक दिवसीय डे नाइट शार्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कांग्रेस नेता सुनील कुमार यादव, जाप जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, मो हन्नान, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, हसबुल्ला उर्फ बादशाह ने फीता काटकर किया,मौके पर उदघाटनकर्ताओं ने कहा कि डीसीसी क्रिकेट क्लब की अगुवाई में एक दिवसीय डे नाइट शार्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया है,बताया खेल से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की अपील करते हुए कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के टूर्नामेंट होना चाहिए,इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। कहा कि इस तरह के आयोजन होने से गांव में भाईचारे का अटूट बंधन बनता है,मौके पर खेल आयोजक के मो फरीद, मो मीनातुल्ला,मो जाकिर, मो अशफाक आदि ने कहा कि विजेता व उपविजेता टीमों के बीच उपहार स्वरूप ट्राफी का वितरण किया गया। इधर मैच को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।टूर्नामेंट में कई बड़ी-बड़ी टीमों ने हिस्सा लिया है, उद्घाटन मैच को देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के हौसले को ऑफजाई के लिए हर विकेट लेने और चौका छक्का लगाने पर जमकर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया, इस अवसर पर  विजय यादव,सुबोध यादव ,दीपक चौहान, राजेंद्र दास सहित दर्जनों खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment