बेगुसराय में आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

नेहा कुमारी की रिपोर्ट

बेगुसराय नावकोठी प्रखण्ड में 

 फ्लैगशिप प्रोगाम के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण  पुस्तकालय चौक मंझौल के प्रशिक्षण केंद्र पर इण्डसइंड बैंक के  द्वारा संचालित फ्लैगशिप प्रोग्राम के अन्तर्गत नावकोठी प्रखण्ड के 54 आंगनवाड़ी कर्मियों के द्विदिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण दिया गया इस कार्यक्रम आयोजन में सीडीपीओ मोनिका रानी, महिला पर्यवेक्षिका ललिमा और सीआरपी गौतम कुमार का पूर्ण सहयोग रहा। प्रशिक्षण में बाल विवाह,गर्भावस्था के दौरान देखभाल, गर्भावस्था और स्तनपान काल में खुराक प्रथाएँ और महिलाओं और बच्चों में कुपोषण जैसे मुद्दों पर एक कहानी के माध्यम से चर्चा की गई। आंगनवाड़ी कर्मियों ने प्रशिक्षण में सक्रिय भाग लिया और इन मुद्दों के ऊपर अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किया।आंगनवाड़ी कर्मियों ने इसके अलावा अपनी योजना साझा की कि वे आगे आने वाले तीन महीनों के भीतर अपने आवंटित क्षेत्रों में इसी प्रकार के सत्रों का आयोजन करेंगे,ताकि जितने लोग संभव हो सके,उनसे इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी।इस दौरान प्रशिक्षक असहिमा चड्ढा, सौम्याश्री राय, सेविका अंशु कुमारी, फातिमा खातून, गंगा देवी आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment