

मशरक में बाइक दुर्घटना में एक की मौत,एक घायल सदर अस्पताल छपरा रेफर
- by Pawan yadav
- 29-Nov-2022
- Views
हरि किशोर सिंह की रिपोर्ट सारण से
मशरक(सारण)मशरक छपरा एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में सोमवार की शाम बाइक सवार को अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। मौके पर बाइक सवार को गंभीर हालत में इलाज के लिए थाना पुलिस गश्ती दल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वही एक की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के चहपुरा गांव निवासी स्व अमानत अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र जलालुद्दीन अंसारी और घायल गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के कहला सुभानी टोला गांव निवासी नन्द किशोर गिरी का 26 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार गिरि के रूप में हुई। घटना में मौके पर मृतक के शव को थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। वही घायल की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। मृतक टायर पंचर बनाने का काम करता था। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Post a comment