बेगुसराय में सड़क हादसा में एक की मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल।।

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय बरौनी में राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर सोमवार की रात बरौनी थाना क्षेत्र के जीरोमाइल रेलवे ओवरब्रिज के निकट खरी चावल लदी एक ट्रक में तेघड़ा की तरफ़ से आ रही चार पहिया वाहन में टक्कर हो गई। जिससे मौके पर चार पहिया वाहन में सवार चालक के बाएं तरफ बैठे बछवाड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिरंजीवीपुर गांव निवासी स्व कृष्ण कुमार वर्मा के करीब 35 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार की मौत हो गयी। वही बाएं तरफ पीछे बैठे मृतक रणधीर कुमार की बहन व नगर थाना बेगूसराय पोखड़िया निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश कुमार सिन्हा की करीब 50 वर्षीय पत्नी ममता सिन्हा तथा चालक अधिवक्ता गिरीश कुमार सिन्हा के 24 वर्षीय पुत्र अक्षित राज़ एवं उसके पीछे की सीट पर दाहिने से बैठे हुए उसके छोटे भाई करीब 22 वर्षीय दीक्षित राज़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की भनक लगते ही बरौनी थाना पुलिस एवं जीरोमाइल ओपी पुलिस तत्क्षण ही वाहनों की व्यवस्था कर सभी को बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय भेज दिया  तथा काफी मशक्कत के बाद मृतक रणधीर कुमार के शव को गाड़ी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। हालांकि थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार एवं ओपी अध्यक्ष जीरोमाइल चन्दन कुमार के कड़ी मेहनत से जल्द ही यातायात व्यवस्था को बहाल करा दिया गया।इधर घटना की दुःखद खबर ज्यों ही परिजनों को लगी  अफ़रा-तफ़री सी मच गई। मृतक के भाई प्रदीप कुमार मांदिलवार एवं दीपक वर्मा उर्फ बबलू वर्मा ने बताया कि परिवार में एक श्राद्धकर्म में भाग लेने बहन दोनों भगिना के साथ आईं थीं। जहां से वापस बेगूसराय पोखड़िया स्थित अपने आवास पर लौट रही थी। तभी बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत जीरोमाइल रेलवे ओवरब्रिज के समीप एक ट्रक बीच सड़क पर खड़ी थी जो इस हृदय विदारक सड़क हादसा का कारण बना। यह गाड़ी अगर बीच सड़क के बजाय किनारे खड़ी होती तो आज़ हमारे भाई की जान नहीं जाती और हम एक जाबांज भाई को नहीं खोते।  वहीं दूसरी तरफ रात होने के कारण शव का अंत्यपरीक्षण मंगलवार को कराते हुए बरौनी थाना पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया गया। मौके पर यातायात व्यवस्था सामान्य करने में अपर थानाध्यक्ष बरौनी बालकृष्ण अत्री, एएसआई महेंद्र नाथ सिंह, मो आलमगीर, पीटीसी रामकिशोर सिंह, जितेन्द्र सिंह सहित अन्य ने काफी प्रशंसनीय कार्य किया।

  

Related Articles

Post a comment