कांटी के माटी का बेटा ही जनता की समझ सकता है दर्द, अंतिम दम तक करता रहूंगा जनता की सेवा : विधायक अजीत
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Dec-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : कांटी का माटी का बेटा ही कांटी के जनता का दर्द को समझ सकता है। बाहरी व्यक्ति कभी भी कांटी के जनता की दर्द का मलाल नहीं रख सकता है। राजनीति शुरू किए तब से ही संकल्प लिए हैं कि कांटी क्षेत्र के जनता की अंतिम क्षण तक सेवा करते रहेंगे उसी संकल्प को वे लगातार पूरा कर रहे हैं। उक्त बातें कांटी क्षेत्र के रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के अपने पैतृक गांव मधुबन में रविवार को अभिनंदन सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय नवनिर्वाचित विधायक सह पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने कहा। श्री कुमार का कड़ाके के ठंड के बावजूद भी हजारों की संख्या में उपस्थित पुरुष, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं ने अतिउत्साही के साथ स्वागत व अभिनंदन किया। स्थानीय लोगों ने 51 किलो के माला पहनाकर विधायक अजीत कुमार का अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांटी के महान जनता ने चुनाव में अपार समर्थन कर उनकी जिम्मेदारी को काफी बढ़ा दिया अब जनता को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है उनका जो भी कार्य होगी वे उन्हें अवगत कराये उनके सभी कार्यों को करवाने में हम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विधायक अजीत कुमार ने कहा कि कांटी प्रखंड, मड़वन प्रखंड, नगर परिषद कांटी क्षेत्र के जनता हमारे घर परिवार के सदस्य हैं हम सभी के लिए हमेशा उपलब्ध हैं जिन लोगों को भी जहां हमारी जरूरत है वे हमें बेहिचक याद करें वे सदैव उनके कार्य को करने में तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने में लगातार अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांटी क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार दिलवाना उनकी पहली प्राथमिकता में है साथ ही किसानों को खेत में हरियाली और चेहरे पर मुस्कान हो यह भी वे पूरा कर रहे हैं साथ उन्होंने कहा कि पैक्स के माध्यम से धान के खरीदारी हो इसके लिए वे निरंतरण प्रयास कर रहे हैं। विधायक अजीत कुमार ने कहा है कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को अब चिंता करने की बात नहीं है अब उनके घर पर ही सरकारी डॉक्टर जाकर इलाज करेंगे ये भी व्यवस्था करवाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे बात बनाने में नहीं काम करने में विश्वास करते हैं इसी का परिणाम है कि चुनाव में जनता ने काफी अपार समर्थन देकर अपना प्रतिनिधि चुना है। उन्होंने कहा कि कांटी क्षेत्र के झोपड़ी में रहने गरीब लोगों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है उनका पक्का मकान मिले इसकी वे मुकम्मल व्यवस्था करवाएंगे साथ ही जिन बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन नही मिल रही है उनसबको भी बड़ी जल्द पेंशन योजना स्वीकृत करवाएंगे। वही, कार्यक्रम के मौके पर गायक सन्नी ने अपने गीत के माध्यम से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। वही, स्वागत गान अमित रंजन उर्फ अंजय झा ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह, विपिन कुमार, सुजीत कुमार चौधरी, पंडित लंबोदर झा, रघुनाथ झा, शिवनाथ चौधरी, कन्हाई झा , प्रमोद पांडे, भरत चौरसिया, सुबोध कुमार, नारायण चौधरी, पंडित बिट्टू झा, यशोदा नंद झा, सुकदेव साह, रघुनाथ झा, शिवम कुमार, अशोक चौधरी, संजय मालाकार समेत हजारों की संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट...!


Post a comment