शिक्षक के सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन ।



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



समस्तीपुर (बिथान):-  प्रखंड के राजकीयकृत  मध्य विद्यालय सोहमा परिसर में विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिंदेश्वरी राम एवं शिक्षक राजेंद्र शर्मा के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम नारायण राही व मंच संचालन दिनेश मुखिया ने किया। समारोह के दौरान सेवानिवृत प्रधानाध्यापक को अंग वस्त्र,गीता व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार विमल ने सेवानिवृत एचएम बिंदेश्वरी राम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन्होंने कुशलतापूर्वक अपने सेवाकाल को निभाया। इस क्षेत्र में इन्होंने एक आदर्श कार्यकाल प्रस्तुत किया कि नौकरी कैसे की जाती है। इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है।इस मौके पर एचएम मुशहरु पंडित, सिकंदरा बिहारी, पंकज कुमार,राजेंद्र यादव, मो.महताब आलम, संतोष कुमार ठाकुर,शिक्षक नेता बाल विजय कुमार, पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद, शबाना खातून,गीता कुमारी समेत प्रखंड के कई शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण लोग मौजूद थे ।

  

Related Articles

Post a comment