स्लम बस्ती में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन


मुजफ्फरपुर : गणतंत्र दिवस के मौके पर एक प्रयास मंच के द्वारा बहलखाना स्लम बस्ती में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर बस्ती के रधिया मल्लिक द्वारा बस्ती में झंडा तोलन किया गया बस्ती के बच्चे काफी खुश थे.


कार्यक्रम में , बिट्टू, सोना, सिमर, रोली, दामिनी, साहिल, शिवा,मीरा, कुंदन,समीर अन्य बस्ती के बच्चे लोग उपस्थित थे.


मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment