

बेगुसराय बखरी में तीन जनवरी से जनसुराज के होने वाले पदयात्रा स्थगित
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jan-2024
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय जिला के बखरी से जनसुराज का होने वाला पदयात्रा तत्काल स्थगित कर दी गई है।
दरअसल जनसुराज के प्रशांत किशोर ने पूर्वी चंपारण से पदयात्रा शुरू कर पूरे बिहार पदयात्रा कर रहे हैं इसी करी में बेगूसराय जिले में पदयात्रा बखरी अनुमंडल से प्रवेश होकर पदयात्रा किया जाता, लेकिन जनसुराज का पदयात्रा बखरी में तीन जनवरी से प्रस्तावित पदयात्रा कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। ड्राइवरो के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण चक्काजाम है। इसको लेकर पदयात्रा कार्यक्रम को अभी टाल दिया गया है। जनसुराज के मयंक व सुश्री अर्चना ने बताया कि अगली तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। मालूम हो कि बेगूसराय जिले में जनसूराज के पदयात्रा की शुरुआत तीन जनवरी से बखरी प्रखण्ड से होनी थी।

Post a comment