

बेगुसराय में सड़क हादसे में मोटर साईकिल सवार की दर्दनाक मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Nov-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय में मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी खगड़िया पीडब्लूडी पथ के परिहारा पंचायत के मलकुआ गांव पास के सड़क की है। मोटर साईकिल सवार युवक की सड़क दुर्घटना मौत की घटना संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोटर साईकिल सवार युवक की अज्ञात वाहन से टकरा गया,जिससे युवक बीच सड़क पर गिर गया, पीछे से आ रहे हैं एक और गाड़ी उसके शरीर पर चलते हुए निकल गया। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान नावकोठी प्रखण्ड अंतर्गत समसा पंचायत के जीतपुर गांव निवासी उमेश ठाकुर के 19 वर्षीय पूत्र नीतिश कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिहारा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो घटनास्थल पर रोते-बिलखते पहुंचे। हालांकि किस गाड़ी से ठोकर लगी और ठोकर मार कर गाड़ी भागने में कामयाब रही पुरे मामले की जांच परिहारा ओपी पुलिस जुट गई है।

Post a comment