बाल दिवस पर पी सी हाई स्कूल पटसा में पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित



हसनपुर बीडीओ मनोज कुमार ने छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए पेंटिंग और रंगोली को सराहा 


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर



समस्तीपुर ( हसनपुर) - प्रखंड के प्रतिष्ठित पी सी हाई स्कूल पटसा में बाल दिवस के अवसर पर बाल उत्सव का आयोजन किया गया। बाल उत्सव में प्रथम दिन रंगोली तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से दसवीं वर्ग के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई  वहीं कक्षा शिशु से कक्षा 2 तक के छात्र छात्राओं ने पेंटिंग बनाया । रंगोली में कक्षा बार प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार का चयन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तथा विद्यालय के निदेशक राम किशोर राय ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक राम किशोर राय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्वागत पाग , माला तथा अंग वस्त्र से किया। छात्रों द्वारा बनाई गई रंगोली देखकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने छात्रों की तारीफ की तथा उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राम किशोर राय के द्वारा सभी छात्रों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया इस दौरान छात्र-छात्रा बड़े ही उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर राधा कृष्ण, नए जमाने की शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, चंद्रयान, फूलों वाली रंगोली, राम मंदिर, बढ़ता भारत, स्वच्छ भारत, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, मून मिशन, बढ़ते अपराध जैसे विषयों पर एक से बढ़कर एक रंगोली प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रिंस कुमार, विराट कुमार, शिवम कुमार, ऋषभ राज, सौरव कुमार, मनोहर कुमार, दीपांशु, स्तुति, प्रियांशी, स्नेहा, राखी, सनी कुमार, शांभवी, निशा, अनुप्रिया, आभा, अन्नुश्री, जायषी व अन्य ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई।

  

Related Articles

Post a comment