

बेगूसराय में श्री विश्व बंधु पुस्तकालय के वार्षिक उत्सव के मौके पर चित्रांकन प्रतियोगिता
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Jul-2023
- Views
नेहा कुमारी की रिपोर्ट
बेगुसराय बखरी प्रखण्ड के शैक्षणिक धरोहर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के 67 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर छात्र- छात्राओं के बौद्धिक विकास के विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान दूसरे दिन मंगलवार को चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तकालय के उपाध्यक्ष जयशकर जयसवाल ने किया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर परिषद, बखरी के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा,आरएसएस के जिला संघ संचालक मनोरंजन वर्मा एवं विशेष समिति सदस्य गणेश भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।छात्र -छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जनार्दन वर्मा ने कहा कि कला -संस्कृति ही हमारे देश का मूल आधार है। जिसे संभाल कर रखना आने वाली पीढ़ी के लिए चुनौती है पर कठिन नहीं ।मिथिला की मधुबनी पेंटिंग की आज देश विदेश में माँग है। कार्यक्रम का आयोजन तीन ग्रुप में किया गया। ग्रुप ए में वर्ग एक से पांचमी के छात्रों के लिए राष्ट्रीय पक्षी मोर, ग्रुप बी में वर्ग छठा से आठमी तक के बच्चों के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ग्रुप सी में वर्ग 9 वी से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर बनाने के दिया गया। जिसमे तीनों ग्रुपों में लगभग लगभग 200 सौ छात्रों ने इस चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सह सचिव प्रिंस सिंह परमार एवं कार्यसमिति सदस्य मनीष कुमार ने की। कार्यक्रम में प्रतिनिधि संतोष कुमार गुड्डू,कार्यसमिति सदस्य कुंदन केशरी, पूर्व सह सचिव कोमल आर्य, छोटू केशरी, अनुराग केशरी, रोहित केशरी, कृष्णा कंधा, रितेश कुमार, कल्याणी केशरी, शिक्षक रुपेश कुमार इत्यादि थे।

Post a comment