

पटना निर्माणाधीन MLC फ्लैट में युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस।।
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Mar-2024
- Views
पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन एमएलसी फ्लैट में हाथ बंधे युवक की पहचान आर ब्लॉक कृष्णा उर्फ अंशु के रूप में हुई है ।अज्ञात शव के बरामदगी की खबर के बाद मृतक युवक के परिजनों को इसकी सूचना मिली जिसके बाद मृतक की सगी दो बहने पहले घटना स्थल पर पहुंची जहां चित्कार मच गया।मृतक की बहनों ने बताया की कृष्णा उर्फ अंशु का जन्मदिन था बहनों ने फोन कर उसे बुलाया था। लेकिन कृष्णा घर नही पहुंचा ।वही घटना स्थल पर जांच में जुटी पुलिसकर्मियों से बहन बोल रही थी की अंकल प्लीज मेरे भाई की हाथ खोल दीजिए उसको बहुत दर्द हो रहा होगा ये दृश्य दिल को झकझोर देने वाला था। फिलहाल एमएलसी निर्माणाधीन फ्लैट में पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर शव के आस पास से सैंपल इकट्ठा कर जानकारी जुटाने में लगी है बहरहाल घटना वीवीआईपी इलाके में हुआ है लिहाजा पुलिस हर एंगल को बारीकी से जांच कर हत्या के कारणों और शामिल अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी है।

Post a comment