अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मोतिहारी:--सुगौली प्रखंड अंतर्गत पंचायत सुकुल पाकड़ के राजकीय उत्क्रमित मध्य  विधालय बेलवतिया हिन्दी में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान निपुर्ण मिशन को लेकर माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट कक्षा तीन से पांचवां कक्षा के शिक्षक एवं अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया।इसकी अध्यक्षता विधालय के प्रधानाचार्य रामबालक मांझी ने किया।जिसमे विधालय परिवार के सभी शिक्षकगण एवं विधालय के पोषाक क्षेत्र के अभिभावक के बीच कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य रामबालक मांझी ने शिक्षक -अभिभावक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर बनाते हुए उनके अंदर विश्वास जागृत करना है,जिससे वे अपना भविष्य उज्जवल कर सकें। इसमें अभिभावकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिक्षक - अभिभावक संगोष्ठी में अभिभावकों की सहभागिता अति आवश्यक है।विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी आगे आना होगा।उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, साफ-सफाई,स्वच्छता, अनुशासन आदि का भी ज्ञान देना होगा।अभिभावकों को अपने बच्चों के शिक्षण गतिविधियों का सतत  अनुश्रवण करना होगा ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से न चूकें। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हुए कहा कि वे शिक्षा के अलावा चरित्र निर्माण पर भी बल दें।शिक्षक मोहम्मद आबिद ने बताया कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए अभिभावक और शिक्षक दोनों की जिम्मेदारी है।अभिभावकों का दायित्व होता है कि वे अपने बच्चों को घरेलू काम से दूर रखें तथा पठन-पाठन के लिए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। शिक्षकों का कर्तव्य होता है कि विद्यालय में उपस्थित बच्चों को गुणवत्ता रूपी शिक्षा प्रदान करे।यह समन्वय अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच बने रहने से बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनता है। मौके पर शिक्षक मोहम्मद साजिद,मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद सफीउल्लाह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment