

पटना:-बेली रोड के फ्लाईओवर पर स्कूल बस और पिकअप में भीषण टक्कर, पिकअप के ड्राइवर एवं खलासी की मौके पर ही हो गई मौत
- by Ashish Pratyek Media
- 20-Jan-2023
- Views
Ripoart... ranjeet kumar patna
पटना बेली रोड के फ्लाईओवर पर स्कूल बस और पिकअप में हो गई है भीषण टक्कर, पिकअप भान के ड्राइवर एवं खलासी की मौके पर ही हो गई है मृत्यु, पिकअप दानापुर से बेली रोड फ्लाईओवर आ रही थी फ्लाईओवर पर पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टक्कर मारते हुए स्कूल बस में जा लड़ी स्कूल बस पटना जू के तरफ से फ्लाईओवर पर चढ़ी थी और आगे जाकर उसे टक्कर मार दी, स्कूल बस में किसी को चोट नहीं आई है

Post a comment