

पटना : पुलिस की दबंगई एसएसपी ने की कार्रवाई पिस्टल जब्त
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Jul-2023
- Views
राजधानी पटना में सब इंस्पेक्टर शांतनु कुमार का एक cctv वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ۔सब इंस्पेक्टर शांतनु कुमार द्वारा एक दुकान में जाकर सरकारी पिस्टल निकालकर दुकानदार के काउंटर पर रखने और दुकानदार को धमकाने की बात सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रही है ۔सोशल ۔मीडिया पर सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद ۔۔पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने जांच के आदेश दे दिए ۔۔पूरा मामला पटना के खगौल थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शांतनु कुमार का है ۔۔पटना के फुलवारी शरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 12 घंटे के अंदर पूरे मामले की जांच कर पटना एसएसपी को जाँच प्रतिवेदन दे दिया है ۔पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने सब इंस्पेक्टर शांतनु कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और सब इंस्पेक्टर का पिस्टल भी जब्त कर लिया गया है /

Post a comment