

पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने लिया संज्ञान,हाथ में हथियार लेकर रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना लड़की को पड़ा महंगा।।
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Aug-2023
- Views
:- गंगा के तट के बीच बना गंगा पाथवे मरीन ड्राइव आये दिन चर्चा का विषय बना है आये दिन युवा, युबती बाइकर्स स्टंट करते तो कभी हाथ में हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपलोड करते नजर आते है ऐसा वाक्या फिर देखने को मिला सोसल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में साफ तौर पर बाइक पर स्टंट करते लड़के और उसके पीछे एक युवती हाथ मे हथियार लहराते देखे जा रहे यह वीडियो की पहचान पटना के पाथवे मरीन ड्राइव का बताया जा रहा है जैसे ही वीडियो वायरल हुआ पटना पुलिस ने सज्ञान लिया है पटना के सिटी एसपी सेंट्रेल वैभव शर्मा ने मामले को सज्ञान लेते हुए कहा मामला प्रकाश में आया है पुलिस गाड़ी नंबर की पहचान कर ली गई है पुलिस जल्द ही मामला का उद्भेदन करेगी।।

Post a comment