

पटना :- महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करने प्रेशर रोड पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
- by Ashish Pratyek Media
- 19-Jan-2023
- Views
Ripoart... ranjeet kumar patna
नीतीश कुमार महाराणा प्रताप जी के मूर्ति का अनावरण करने पटना के फ्रेजर रोड पहुचे थे....... वहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप बहुत ही महान थे..... यह लोगों की मांग थी कि उनकी मूर्ति लगाई जाए..... तो मैंने सोचा कि इनके बारे में सारे लोग और आने वाली पीढ़ी ज्यादा से ज्यादा जान सके...... इस कारण इस जगह का मैंने चुनाव किया है....... इस रास्ते से ज्यादा से ज्यादा लोग जाएंगे और उनके बारे में जान सकेंगे........ नीतीश कुमार ने एक बार फिर से कहा है कि मुझे प्रधानमंत्री बनने की कोई चाहत नहीं है......विधान सभा सत्र के बाद जहां जहां कहा जाएगा मैं वहां जाऊंगा..............

Post a comment