पटना : रिश्वतखोर CO को हटाया गया, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कसा नकेल
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Aug-2024
- Views
पटना : रिश्वतखोरी और काम कराने के लिए 'चढ़ावा' के आरोप में तरैया प्रखंड में पदस्थापित अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा पर सरकार ने शिकंजा कस दिया है. खबर चलने के बाद सरकार एक्शन में आई और अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा पर नकेल कस दिया है. श्रेया मिश्रा का स्थानांतरण सरकार ने कर दिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार ने इस बावत पत्र जारी किया है. पत्र में लिखा है कि श्रेया मिश्रा प्रभारी अंचलाधिकारी तरैया सारण को प्रशासनिक दृष्टिकोण से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना मुख्यालय में प्रतिनियुक्त किया जाता है.यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
बता दें छपरा के तरैया प्रखंड में पदस्थापित अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें श्रेया मिश्रा के सामने टेबल पर 500 रुपए के नोटों का बंडल पड़ा है. लेकिन श्रेया मिश्रा कह रही है कि थोड़ा बढ़ा के दीजिये..साथ ही वीडियो में पैसे देने वाले का चेहरा भी नहीं दिख रहा है. बहरहाल अब छपरा के तरैया प्रखंड में पदस्थापित अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा पर विभाग ने नकेल कस दिया है और उनका ट्रांस्फर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना मुख्यालय में कर दिया गया है.
Post a comment