

पटना साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली 4 साइबर ठग गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Dec-2024
- Views
बिहार के तीन जिला साइबर अपराधियों का हॉट स्पॉट।
नालंदा ,नवादा और पटना बन गया नया ठिकाना ।
बिहार में दूसरे राज्यों से Job करने आ करते है साइबर ठग ।
Tata supar पावर का डीलरशिप और इंस्टॉलेशन ,सोलर प्लांट लगाने के नाम पर ठगी करते थे।
तेलंगाना के लड़कों को हायर कर जॉब के नाम पर रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान साइबर ठगी का धंधा का भंडा फोर।
30 हजार महीने गिरफ्तार तेलंगाना के साइबर अपराधी करते थे ठगी का काम ।
सोशल साइट्स पर जॉब एडवरटाइजमेंट देख तेलंगाना से पहुंचे पटना ।
15 से 20 दिनों की मिली ट्रेनिंग
सरगना प्रशांत सहित 4 अपराधी गिरफ्तार, 1 निशांत हुआ है फरार।
हॉट स्पॉट पटना का रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र।
निशांत और प्रशांत ,शेखपुरा निवासी।
इंटर स्टेट साइबर गैंग की हुई गिरफ्तारी ।
साइबर डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने दी जानकारी।

Post a comment