पटना DM डॉ चंद्रशेखर सिंह व SSP अवकाश कुमार ने गांधी मैदान का किया निरक्षण,2025 की तैयारियों का लिया जायजा।।


देश के 76 वें गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों सोरों से चल रही है। लगातार 18 से 19 टुक्रियाँ परेड का अभ्यास करते नजर आ रही है । पटना के गांधी मैदान के पूरे क्षेत्र को सील बंद कर दिया गया है और इसमें गणतंत्र दिवस की तैयारी में सभी लोग जुटे हुए हैं , मौके पर मौजूद पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इस पर्व को मनाने की तैयारी में लगातार जिला प्रशासन जुटा हुआ है जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस बार परेड के साथ-साथ कई विभागों की झांकियां भी निकल जा रही है उन्होंने कहा कि दर्शकों के लिए दीर्घा कतार की तैयारी भी की जा रही है । उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में दर्शन भी इस प्रेड और झांकियां को देखने के लिए उपस्थित होंगे जिनके बैठने का पूरा प्रबंध किया जा रहा है। 


इस बार गणतंत्र दिवस के परेड में पहली बार यातायात की महिला वींग हिस्सा ले रही है और यातायात की ओर से झांकी भी निकाला जा रहा है। मौके पर मौजूद पटना यातायात के एसपी अपराजित लोहान ने  कहा कि यह बड़े खुशी की बात है की पहली बार यातायात की ओर से इस परेड में हिस्सा लेते हुए झांकी निकाला जा रहा है । उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण का यह अपने आप में अनूठा पहल है , जो हमारे देश की महिलाओं को सशक्त बनने में मदद करेगी।।

  

Related Articles

Post a comment