

पटना रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों की निरक्षण किए:- पटना DM डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं SSP राजीव मिश्रा
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Oct-2024
- Views
जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा वरीय पदाधिकारियों के साथ गाँधी मैदान, पटना का निरीक्षण कर 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 128 सीसीटीवी कैमरों, 13 वाच टावर, 03 नियंत्रण कक्ष, 01 अस्थायी थाना एवं 03 क्यूआरटी से पूरे गाँधी मैदान तथा आस-पास निगरानी की जाएगी। आम जनता का प्रवेश गेट संख्या 4,5,6,7,8,10 एवं 12 से होगा।पदाधिकारियों को भीड़-प्रबंधन, यातायात व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।।वही पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा सुरक्षा को लेकर 4 SP रहेंगे,12 DSP रहेंगे,5 ट्रैफिक DSP रहेंगे,तो सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम है अच्छे से कार्यक्रम संपन्न होंगे।।

Post a comment