पटना:आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी सफलता मिली 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार साथ में मोबाइल,लैपटॉप सहित कई समान बरामद।।



पटना:-आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना राज्य में आर्थिक एवं साइबर अपराधों पर प्रभावी

रोक-थाम लगाने हेतु राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी एवं बिहार पुलिस की विशिष्ट इकाई है । तकनीक

के विकास के साथ-साथ साइबर अपराधों में वृद्धि के दृष्टांत सामने आ रहे हैं । भौतिक अपराध

डीजिटल अपराध में परिवर्तित हो रहे हैं । आर्थिक अपराध इकाई द्वारा साइबर अपराध को चैलेंज के

रूप में लिया गया है ।

आर्थिक अपराध इकाई द्वारा समय-समय पर साइबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारियों

का आयोजन, राज्य के पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन तथा

आम लोगों एवं छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया

आर्थिक अपराध इकाई के साइबर सेल को लगातार सूचना मिल रही थी कि एक

सक्रिय साइबर गिरोह द्वारा लोगों से उनके मोबाईल पर any desk app download करवा कर

उनका OTP प्राप्त कर उनके बैंक खातों से पैसे की ठगी कर रहे हैं ।

इस संदर्भ में साइबर सेल के द्वारा सूचना संकलन की गई तथा उसके बाद तकनीकी

जांच से ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा हैक किये गये खाता से तनिष्क के वेबसाईट से Gold Coin

order किये जा रहे हैं तथा कुछ पैसे गया के एच०पी० पेट्रोल पम्प के वैलेट में डाला जा रहा था ।

तत्पश्चात् पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर गया में छापामारी कराई गई,

जिसमें निम्नांकित 07 लोगों को गिरफ्तार करने में विशेष टीम को सफलता मिली :-

1. नीतीश कुमार, उम्र 18 वर्ष पिता-अभिषेक यादव, सा0- अतरी, थाना- अतरी, जिला - गया ।

2. सत्येन्द्र प्रसाद, उम्र 24 वर्ष पिता - कृष्ण प्रसाद यादव, सा० - अतरी, थाना- अतरी, जिला-गया ।

3. रोहित कुमार, उम्र – 25 वर्ष पिता- मिथिलेश यादव, सा० - दत्ररौल, थाना-पकड़ीबरावॉ,

जिला - नवादा।

4. खुशबु कुमारी, उम्र 17 वर्ष पिता- स्व0 मनोज यादव, सा०- टिकर, थाना- अतरी, जिला गया ।

-

5. रवि कुमार उम्र 21 वर्ष, पिता - महन्द्र साव, सा० - भातुचक, थाना- मोहनपुर, जिला- गया ।

-

-

6. कैलाश कुमार उम्र – 22 वर्ष, पिता-दुलार प्रसाद, सा० - गोहचक, थाना-अतरी, जिला-गया ।

7. बिट्टु कुमार उम्र – 30 वर्ष, पिता- उमेश चौरसिया, सा0- मानझवे, थाना- हिसुआ, जिला - नवादा ।

उक्त के अतिरिक्त पेट्रोल पम्प के 02 कर्मचारियों, जिनकी साइबर अपराधियों से

मिलीभगत थी एवं इनकी भूमिका संदिग्ध पायी गयी है, इन्हें भी गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास Keypad Mobile-11, Smart Phone-17,

विभिन्न बैंकों के ए0टी0एम0 कार्ड, 03 मोटरसाईकिल 37 हजार नगद, 01 लैपटॉप, 03 स्मार्ट वॉच,

02 सिल्वर कॉयन एवं अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं । इस गिरोह के द्वारा शिवकान्दा अपार्टमेंट,

दोमुहानी, पेट्रोल पम्प, बोधगया के रूम नंबर 4 डी में रूम लेकर वही से लोगों को कॉल किया जा

रहा था । Gold Coin की delivery पटना में किया जा रहा था ।

आर्थिक अपराध इकाई राज्य में साइर अपराध पर प्रभावी रोक-थाम लगाने हेतु कृत

संकल्पित है एवं इस दिशा में सजग रहते हुए लगातार प्रभावी कार्रवाईयां कर रही है ।।

  

Related Articles

Post a comment