पटना : प्रोपटी कारोबारी मंटू शर्मा हत्या कांड के आरोपित समेत आठ अपराधियो को गिरफ्तार

 फुलवारी थाना क्षेत्र में बीएसएपी-16 के नजदीक घर में घुसकर प्रापर्टी कारोबारी राजीव रंजन उर्फ मंटू शर्मा और उनके पिता सुधीर शर्मा की गोली मारकर हत्या करने में शामिल रहे शेषनाथ सिंह को पुलिस ने उसके सात साथियों संग दबोच लिया। वह दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावां गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार लोगों के पास से दो पिस्टल, मैग्जीन, 13 कारतूस और लूटी गई तीन बाइक बरामद की गई है।


गिरफ्तार शेषनाथ और उसके साथ गिरफ्तार मोकामा के मोर निवासी धर्मेंद्र पासवान उर्फ भुखलू पासवान पर करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फरार सन्नी गोप और संतोष उर्फ बकरिया के साथ शेषनाथ भी मंटू शर्मा के घर में दाखिल हुआ था । उसने ही मकान की भी रेकी भी की


पुलिस गिरफ्त में आरोपित व जानकारी देते एसएसपी 


थी । सन्नी और संतोष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


पुलिस से बचने के लिए कर रहे थे खैनी और चिकन का धंधा : एसएसप के मुताबिक, इंद्रपुरी मोहल्ले से वैशाली के तुर्की निवासी गुलेटि उर्फ छोटे लाल, सोनपुर मीनाबाज निवासी सन्नी कुमार सहनी अ भागलपुर के सन्होला में दिशा- निवासी मौ. अजहर आलम को वक्त गिरफ्तार किया गया, जब गिरफ्तार किया गया 



होंडा बाइक से जा रहे थे। छोटे लाल -और अजहर पेशेवर अपराधी हैं। वे पुलिस से बचने के लिए खैनी और चिकन का धंधा कर रहे थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि शेषनाथ के नाथ सोनपुर में बड़े व्यवसायी के टे का अपहरण और सुधा एजेंसी कैश लूट तथा वैशाली में कुरकुरे लसेलर के यहां डकैती करने प्ले हैं। उन्होंने सोनपुर की मां दुर्गा हुई है। लर्स में भी डाका डाला था।


पकड़े गए तीन आरोपितों की निशानदेही पर अलग-अलग ठिकानों से शेषनाथ सिंह, धर्मेंद्र पासवान, समसपुर जफराबाद निवासी मुकेश कुमार एवं गौरव झा और नालंदा जिले के हिलसा थानांतर्गत छोटकी घासी निवासी राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया एसएसपी के मुताबिक, राजवीर मौका के पूर्व विधायक से संपर्क में रहा है। व 2019 में भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या करने जा रहा मगर रास्ते में ही पकड़ा गया। शेषन ने परसाबाजार की मां अम्बे ज्वेलर्स और गोपालपुर में मां लक्ष्मी ट्रेडर्स लूट की थी । इसके अलावा तीन प और फतुहा से चार बाइक भी लूट राजवीर ने उसके साथ गर्दनीबाग पत्रकार नगर की आभूषण दुकान लूटने की साजिश रची थी। मुके पास से एक लूटी गई बाइक बरामद हुई है

  

Related Articles

Post a comment