

पटना : मध्य प्रदेश का फर्जी पुलिस पटना में गिरफ्तार !
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Dec-2024
- Views
पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है , पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान पटना के गांधी मैदान के पास एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो खुद को मध्यप्रदेश पुलिस का अधिकारी बताता था और पटना में ठगी करता था इस गिरोह का आतंक अन्य राज्यों राज्यों में लूट पाठ करते हैं और यह इतने शातिर हैं कि बुजुर्ग और महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं इसी करीब में मासूम अली और रहमत की गिरफ्तारी हुई है इनके पास से पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस का आई कार्ड बरामद किया है जो खुद को पुलिस वाला बताते थे और आसपास आने जाने वाले लोगों के साथ ठगी करते थे साथ ही गिरफ्तार आरोपियों पर यूपी के सहारनपुर में भी 15 हजार का ईनाम घोषित था उत्तर प्रदेश समेत यह एमपी में ठगी करते थे शादी लिबास में किसी व्यक्ति को टारगेट करते थे अगर कोई बुजुर्ग पैसा या गहने ले जा रहे हैं तो उन्हें रोकते थे और कहते थे क्या आगे चेकिंग अभियान किया जा रहा है और उसके बाद डरा धमका की गहन जेवरात पैसे लूट लेते थे इसी कड़ी में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया जमीन से तब 30 से पूछता की गई और जांच किया गया तो उनके पास से एमपी पुलिस का आई कार्ड बरामद हुआ पुलिस उनके अन्य गिरोह के बारे में पता करने में जुटी है।

Post a comment