

पटना : सुशासनी राज में बाहुबली का खौफ पूर्व मंत्री पुत्र की गुहार सुने सरकार
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jul-2023
- Views
राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहाँ सुशासन राज में कानून व्यवस्था और न्याय पर सवाल खड़े हो रहे है मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना में पूर्व मंत्री दिवंगत मुंशीलाल राय के बेटे आमोद कुमार टाटा स्टील कंपनी के पूर्व प्रबंधक को टाटा स्टील ऑफिसर इन्क्लेव में मिले फ्लैट 11 पर दबंगो द्वारा जबरन कब्जा और लूटपाट करने का मामला जेडीयू के पूर्व विधायक ददन यादव सहित अन्य पर दर्ज करवाया है ,पीड़ित पूर्व मंत्री पुत्र आमोद कुमार ने बताया की 15-05-2023 को ददन यादव द्वारा टाटा स्टील ऑफिसर इन्क्लेव के फ्लैट में रात में जबरन कब्जा कर लिया गया जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट और लूटपाट कर जान से मरने की धमकी दी गई है ,इधर लगभग दो महीने का वक्त शिकायत दर्ज किये जाने के बाद भी पुलिस केवल आश्वासन दे रही है ,बहरहाल फ्लैट के ओनरशिप के कागजात होने पर भी कोई न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित दर दर भटने पर मजबूर है वही पीड़ित ने मुख्यमंत्री से गुहार लगा कर प्रशासन से न्याय की मांग की है !

Post a comment