पटना उच्च न्यायालय ने कुंदन सिंह की गिरफ्तारी को ले पारित किया आदेश ।




इससे पूर्व सर्वोच्च न्यायालय ने चार सप्ताह  के अंदर संबंधित न्यायालय के समक्ष सरेंडर करने का दिया था निर्देश। बिथान थानाक्षेत्र के वीरेंद्र यादव हत्याकांड से जुड़ा है मामला।




समस्तीपुर (हसनपुर/बिथान) - समस्तीपुर जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी कुंदन कुमार सिंह की मुश्किलें अब बढ़ती दिख रही है। इस बाबत माननीय पटना उच्च न्यायालय ने क्रिमिनल अपील (डीबी) नंबर 293 वर्ष 2019 में  सुनवाई करते हुए पुलिस महानिदेशक बिहार तथा संबंधित पुलिस को 30 जुलाई 2024 के अंदर  उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने को कहा है। बताया जाता है की इस मामले में माननीय पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश  विपुल एम पंचोली तथा न्यायाधीश रमेश चंद मालवीय की संयुक्त खंडपीठ  ने आदेश पारित करते हुए अपर लोक अभियोजक को कुंदन सिंह की गिरफ्तारी को ले की जाने वाली उचित कारवाई  की सूचना ट्रायल कोर्ट के लोकअभियोजक व संबंधित पुलिस को देने का भी निर्देश दिया है। इससे पूर्व  सुप्रीम कोर्ट में ललित यादव द्वारा  दायर एसएलपी क्रिमिनल डायरी संख्या 6559/2023 के मामले में माननीय  न्यायालय के द्वारा  दिनांक 06 नवंबर 2023 को सुनाए गए फैसले में न्यायलय ने पटना उच्च न्यायलय द्वारा  कुंदन सिंह को जमानत दिए जाने की प्रक्रिया को अनुचित ठहराते हुए उनके अपराधिक इतिहास का भी जिक्र किया था तथा पटना उच्च न्यायलय  द्वारा दिए गए जमानत के आदेश को निरस्त करते हुए इस मामले में अभियुक्त कुंदन सिंह को चार सप्ताह के अंदर संबंधित न्यायालय के समक्ष सरेंडर करने को कहा था । गौरतलब है की इससे पहले  माननीय न्यायालय ने पटना उच्च न्यायालय द्वारा आई ए संख्या 02/2021 के क्रिमिनल अपील (डी बी) संख्या 293/2019 के मामले में दिनांक 08 फरवरी 2023 को कुंदन सिंह को दिए गए जमानत के फैसले को अनुचित करार देते हुए इस मामले में पीड़ित के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की सही तरीके से व्याख्या नहीं किए जाने संबंधी टिप्पणी  भी की थी।साथ ही न्यायालय ने पीड़ित के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर के जख्म का भी जिक्र करते हुए संबंधित न्यायालय व अभियुक्त को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के अंदर जबाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। इसके अलावा इस  मामले में माननीय न्यायालय ने उक्त लंबित वाद की सुनवाई भी शीघ्र किए जाने का आदेश भी पारित किया था। यह पूरा मामला बिथान थानाक्षेत्र के नरपा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता वीरेंद्र यादव के हत्याकांड से जुड़ा है। वीरेंद्र यादव बिथान प्रखंड के पूर्व मुखिया अशोक कुमार यादव के छोटे भाई थे। उक्त मामले में बिथान थाना में वाद संख्या 14/2016 दर्ज किया गया था।

  

Related Articles

Post a comment