

पटना मध निषेध को बड़ी सफलता मिली दो गाड़ी के साथ बड़े पैमाने में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Sep-2025
- Views
बिहार में शराब बंदी है और इस शराबबंदी का फायदा अवैध शराब माफिया उठाने में लगे हैं , वह तरह-तरह के हथ कंडे लगाकर बिहार के बाहर से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करते हैं। ऐसे लोगों पर मध् निषेध विभाग ने लगातार नकेल कसते हुए इस पर बड़ी कार्रवाई की है । ताजा मामला पटना के ज़क्कनपुर थाना क्षेत्र के जनता रोड का है ,जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक टेंपो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BRO1PQ - 2932 से लगभग 322 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है । इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें राजीव कुमार जो की जनता रोड के रहने वाला है तो वही कुंदन कुमार जो की चांदपुर बेला के रहने वालाहै । वही पत्रकारों से बात करते हुए मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई इआईबी यानी कि एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो के सहयोग से किया गया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के बाद मध् निषेध के निरीक्षक अजीत कुमार और दीपक महतो के द्वारा एक संयुक्त टीम का गठन किया गया ,जिसमें अवर निरीक्षक अशरफ अली , ASI निरंजन कुमार ,कांस्टेबल अमरेश कुमार और गोविंद कुमार को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि इन लोगों के सूझबूझ से यह शराब का पूरा खेप बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि मौका आए वारदात पर एक स्कूटी भी बरामद किया गया है , जिसका नंबर BR 01HW - 3257 है , इस पर भी लगभग 20 बोतल शराब लोड था , जिसे भी जप्त किया गया है । उन्होंने कहा कि इस पूरे शराब की कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है और यह शराब की पूरी खेप उत्तर प्रदेश से लाया गया था और इसे बिहार में खपाने की तैयारी थी, जिसे मध् निषेध विभाग ने पूरी तरह से विफल कर दिया । इस पूरे मामले पर मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Post a comment