

पटना मध निषेध को बड़ी सफलता मिली बड़े पैमाने पर कैन बियर, देशी विदेशी शराब के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार:- सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Apr-2025
- Views
पटना मध निषेध विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन के रास्ते पानी के रास्ते और फिर स्टोरेज पॉइंट से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। अगर हम बात करें तो ट्रेन के रास्ते गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल ट्रेन जो कि दिल्ली से पटना आ रही थी उसमें कुछ युवक के द्वारा शराब की बड़ी खेप लाने की सूचना मिली जिसके बाद मध निषेध विभाग के निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई । इस छापेमारी में कुल 12 युवकों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से लगभग 124 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई । वहीं दूसरी ओर अगर बात की जाए तो आज सुबह पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में चूलाई शराब नाव के द्वारा पटना के आलमगंज थाना अंतर्गत मित्तल घाट पर लाया जा रहा है ,जिसके बाद मध् निषेध विभाग के निरीक्षक श्री दिलीप राम के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया और छापेमारी में 12 बोडा चूलाई हुई शराब यानी की 600 लीटर चूलाई हुई शराब बरामद किया गया। इस पूरे मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई वहीं अगर तीसरी ओर बात किया जाए तो गुप्त सूचना के आधार पर मध् निषेध विभाग ने पटना के ट्रांसपोर्ट नगर के सोनाली पेट्रोल पंप के पीछे मां विंध्यवासिनी भवन में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया ,जिसमें मध् निषेध विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार के टीम के द्वारा यह छापेमारी की गई और इस स्टोरेज पॉइंट से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस पूरे मामले पर मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट।

Post a comment