

पटना:- मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी बंटी खान को एसटीएफ ओर पटना पुलिस के संयुक्त करवाई में किया गिरफ्तार दर्जनो लूट हत्या जैसे संगीन मामला दर्ज।।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Oct-2023
- Views
:- खबर राजधानी पटना से है जहां STF और पटना पुलिस की टीम संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने कुख्यात बंटी खान को पटना के कंकड़बाग से गिरफ्तार कर लिया है। जिले के टॉप 10 गुंडो में बंटी खान का नाम शामिल है। पटना के खाजेकलां, सुल्तानगंज और दीघा थाना में बंटी के खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए सीटीएसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र से एसटीएफ की टीम ने बंटी खान पिता गुलाम हुसैन खान की गिरफ्तारी की गई है बंटी पटना के टॉप 10 गुंडो की सूची में शामिल था उसके ऊपर 10 वंचित मामले में वह फरार चल रहा था हाल के तीन ऐसी बड़ी घटना थी जिसमें बंटी का नाम शामिल था। गिरफ्तार अपराधी की और कहां-कहां मामले दर्ज है इसके बारे में पुलिस पता लगाने में जुट चुकी है। बाइट--वैभव शर्मा सिटी एसपी सेंट्रल पटना

Post a comment