पटना : छठ पूजा को लेकर बेगूसराय जिले के परिहारा थाना अध्यक्ष ऋषिकांत कुमार दल बल के साथ तत्पर दिखे।।
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Oct-2025
- Views
पटना:-बेगूसराय जिला के परिहारा थाना क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ धूम धाम से मनाया गया।बिहार के बेगूसराय जिला के परिहारा थाना अंतर्गत छठ पूजा को लेकर के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए थे ।आपको बता दे कि परिहारा थाना अंतर्गत आठ घाट और कृत्रिम तालाबों पर छठ व्रतियों ने डूबते हुए अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पूरे श्रद्धा एवं भक्ति के साथ संध्या अर्घ्य प्रदान किया।इस अवसर पर हजारों की संख्या छठ वर्ती एवं श्रद्धालु घाट पर पहुंचे हुए थे।वही परिहारा थाना अध्यक्ष ऋषिकांत कुमार दल बल के सभी छठ घाटों का औचक निरक्षण कर रहे थे और सुरक्षा की चाक चौबंद एवं पुख्ता इंतजाम किए गए थे।वही उदयाचल भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए पुलिस प्रशासन अभी से ही कमर कस ली है क्योंकि अहले सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालु डाला लेकर छठ घाट पर पहुंचाना शुरू कर देंगे जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन हर जगह मुस्तैद है जिससे कि कोई गंभीर दुर्घटना न हो।जिससे कि शांति और सौहार्द वातावरण में छठ पर्व का अनुष्ठान पूरा हो सके।इसके लिए प्रशासन एतियात तौर पर सभी श्रद्धालु से अपील कर रही है। गहरे पानी न जाएं और पटाखा का इस्तेमाल छठ घाट से दूरी बना कर करें। बेगूसराय पुलिस आपके सेवा में तत्पर है।।


Post a comment