पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली,महज 12 घंटे में दिन दहाड़े महिला से चेन छिनतई करने वाला तीन युवक हथियार के साथ गिरफ्तार।।



राजधानी में पटना पुलिस ने महज 12  घंटे में महिला से दिनदहाड़े चेन छिनतई मामले का उद्भेदन कर दिया है।मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी मोर के समीप शनिवार को दिनदहाड़े लगभग 3 बजे बाजार खरीदारी करने निकली एक महिला से बीच सड़क एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने महिला के गले में पहने सोने के जेवरात की छिनतई कर रहे थे जिसका विरोध करने पर उक्त बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा वहां से चेन छिनतई कर फरार हुए घटना की जानकारी मिलते ही दीघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमे एक बाइक पर सवार 3 अपराधकर्मी दिखे ।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में लॉ एंड आर्डर डीएसपी 2 दीघा  के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की तलाश शुरू की गई।इस मामले की जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था 2 दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस घटना में शामिल 3 अपराधी साजन 1, साजन 2 और अजीत को गिरफ्तार किया।उक्त अपराधियों ने पूछताछ में महिला के साथ हुए घटना की बात स्वीकार की इनके पास से 2 देसी कट्टा,महिला से लूटी गई सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है। लॉ एंड आर्डर डीएसपी 2 दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि घटना के बाद बाइक की पहचान कर इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे दो अपराधी साजन 1 साजन 2 को बाइक के साथ पकड़ा गया इनके निशान दही पर अजीत की गिरफ्तारी हुई है गिरफ्तार सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।सभी पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले है।फिलहाल पुलिस आगे की करवाई कर गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी में जुटी है।।

  

Related Articles

Post a comment