

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली महज 24 घंटे में अपहृत को सकुशल बरामद कर तीन अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Apr-2025
- Views
पटना एयरपाेर्ट के पास से बिल्डर श्रीकांत का अपहरण हाेने का मामला प्रकाश में आया है।जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कंकड़बाग इलाके से बरामद कर लिया। साथ ही तीन अपरणकर्ताओं काे गिरफ्तार कर लिया। घटना शनविार की रात की है। श्रीकांत दिल्ली से पटना विमान से आए थे। एयरपाेर्ट से बाहर निकलने के बाद ही उन्हें जबरन गाड़ी पर बैठा लिया और अगवा कर लेने की बात कही जा रही है ।वही इस घटना के पीछे 50 लाख रुपए के लेनदेन का विवाद बताया जाता है। एयरपाेर्ट थाना की पुलिस काे इसकी सूचना रविवार की सुबह 8 बजे दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की और सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया। रविवार काे पुलिस ने दाेपहर करीब 2 बजे श्रीकांत काे कंकड़बाग इलाके से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस एक-दाे दिन में पूरे मामले का खुलासा कर देगी।वही इस मामले पर पटना SSP अवकाश कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा तीन अपराधी अपहरण मामले में गिरफ्तार हुए हैं, जिससे पूछ ताछ की जा रही है, अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया गया है।।

Post a comment