पटना अवैध बालू खनन को लेकर बालू माफियाओं पर पटना पुलिस ने STF के साथ बड़ी करवाई की 5 नाव सहित 54 लोग गिरफ्तार।।



पटना पुलिस और STF की संयुक्त में बालू माफियाओं के ऊपर बड़ी करवाई।बिहटा थाना क्षेत्र के सोन नदी दियारा में बालू के अवैध खनन माफिया पर सूचना के आलोक में बड़ी करवाई हुई है।मामले में कुल 54 लोग,5 नाव सहित 5400 CFT बालू बरामद किया गया है।सुअर मरवा ,आमनाबाद और रामपुर में दो टीम जिला पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने बड़ी करवाई की है।सक्सेशन मशीन से लैश नावों से अवैध रूप से बालू निकलने का कार्य कर रहा है।बालू माफिया सिपाही राय का नाम फिर एक बार सामने आया।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।वही इस पूरे मामले पर सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमन ने कहा गुप्त सूचना के आलोक में अवैध बालू खनन को लेकर मेरे द्वारा टीम गठित किया गया और टीम का लीड खुद सिटी एसपी कर रहे है। वही एसपी को देखते है बालू माफियाओं नाव लेकर फरार होने लगे हालाकि एसपी ने बताया खुद बालू माफियाओं के नाव ने मेरे नाव में ही टक्कर मार दिया।उसके वाद भी सभी नाव को एसपी ने जप्त किया और सभी के ऊपर करवाई की।

  

Related Articles

Post a comment