पटना चर्चिच निलेश मुखिया हत्याकांड के आरोपी गोरख राय को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया।।




पटना:-नीलेश मुखिया हत्याकांड मामले का नामजद आरोपी है गोरख राय पप्पू राय, धप्पु राय चल रहा फरार पटना पुलिस ने गुप्त सूचना पर नामजद आरोपी गोरख राय को किया गिरफ्तार पिछले 31 जुलाई को पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में चर्चित हत्याकांड निलेश मुखिया हत्याकांड का नामजद अभियुक्त गोरख राय को पटना पुलिस ने झारखंड के लोहरदगा से निलेश मुखिया हत्या मामले के नामजद आरोपी गोरख राय को गिरफ्तार किया है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि व्हाट्सएप पति निलेश मुखिया को 25 लाख की सुपारी देकर शूतरों को हत्या का कांट्रेक्ट देने के बात घटना के कुछ दिन पहले तीनो नामजद आरोपी पप्पू राय, गोरख राय और धप्पू राय पटना से एक साथ फरार हो गए और अलग अलग ठिकानों पर छिपे।दरअसल पटना से तीनो भाई पटना से भागकर पहले हरिद्वार गए फिर वहां से अलग अलग होकर, दिल्ली और झारखंड के लिए भागे मुख्य आरोपी गोरख राय की गिरफ्तारी हुई है।सेंट्रल एसपी ने कहा कि इस मामले में घटना के बाद 14 अगस्त को पहली गिरफ़्तारी 2 अपराधियों के बाद 6 अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं 9 वीं गिरफ्तारी इस मामले में मुख्य फरार चल रहे आरोपित गोरख राय को झारखंड के लोहरदगा से गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है।फिलहाल 4 आरोपी निलेश मुखिया हत्या मामले में अब भी फरार है जिसमे धापू राय और पप्पू राय शामिल है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।।

  

Related Articles

Post a comment