

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली अंतरजिला 3 चोर 2 दुकानदार चोरी के समान के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Oct-2024
- Views
राजधानी में गृह भेदन की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच सात चोरों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आभूषण दुकानदार सहित पांच शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें तीन का बड़ा अपराधिक इतिहास गृह भेदन की घटनाओं 9 से 10 को अंजाम दिया। अपराधियों द्वारा स्वीकार किया गया है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी शुभांक मिश्रा ने बताया कि दशहरा पूजा के दौरान 11 अक्टूबर को चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के किराए के मकान में चोरी की घटना हुई थी। जिस मामले के अनुसंधान में पुलिस को एक शातिर गिरोह के बारे मे पता चला जिसमें पटना के अलग अलग इलाको में पहले घूमघूकर हवा हवाई से रेकी करने फिर रात को चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते।ASP सदर के नेतृत्व में चित्रगुप्त नगर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार,SI जयप्रकाश, दामोदर, बिपुल कुमार सिंह पुलिस की टीम का गठन किया गया।जिसके बाद घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।वही कई घटनाओं में एक हवा हवाई देखा गए।जिसमें हुलिया शातिरों का दिखा।जिसके आधार पर नालंदा के रहने वाले शातिर चोर राजकुमार पासवान,अविनाश रजक ,सन्नी महतो ,गौतम और सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिसमे सन्नी ,गौतम और सूरज का बड़ा अपराधिक इतिहास रहा है।वही सिटी एसपी पूर्वी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 44 हजार ,2 जमीन के डीड,सोना 118 ग्राम,900 ग्राम चांदी ,8 मोबाइल ,1 वेट मशीन,बरामद हुआ है।दरअसल शातिर अपराधी घटनाओं में मिले आभूषणों को आभूषण दुकानदार के कम दामों में बेच रूपयों से जमीन खरीद लेते थे।जिसका खुलासा पटना पुलिस ने किया है फिलहाल पुलिस का दावा है कि गिरोह के गिरफ्तारी से आगामी त्योहारों में होने वाले घटनाओं में कमी आएगी।।

Post a comment