

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली चांदी व्यापारी को गोली मारकर हत्या करने वाला एक अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Nov-2024
- Views
वाह रे पटना पुलिस ,,,ये कैसा हत्या का अधूरा खुलासा जब शूटरों का चल गया पता ,शूटरों को मथुरा से पटना तक कार से पहुंचाने वाला जितेंद्र गिरफ्तार ।निखिल को पुलिस ने पटना में पूछताछ के लिए रखा ।इस अधूरे चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल के हत्या मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर की रात पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके में चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल को अज्ञात अपराधियों द्वारा पीछा कर उनके घर के दरवाजे पर गोली मारकर फरार हुए थे इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचना अनुसंधान के आधार पर जांच शुरू की गई जिस मामले में पुलिस ने एक कार का पीछा करते हुए यूपी के मथुरा पहुंची जहां निखिल का नाम सामने आया।पुलिस ने पहले निखिल से मथुरा के जैतपुर थाना पुलिस के सहयोग से पूछताछ की जिसमें कार चालक जितेंद्र का नाम सामने आया ।जिसके बाद कार चालक जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसने दो लोगों नीरज गौतम और भूषण पंडित को दानापुर जंक्शन के पास घटना के दो दिन पहले छोड़ वापस मथुरा के लिए रवाना हो गया था ,पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत का दावा है कि ये वही नीरज गौतम और भूषण पंडित हत्यारे है जिसने पीछा कर 27 अक्टूबर को चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल को गोली मारकर फरार हुए थे हालांकि पुलिस ने हत्या का कारण और सुपारी किसने दी इसका राज नहीं खोल पाई है।बड़ा सवाल है कि अपराधी को पटना में हथियार मुहैया कराया गया या वो सड़क मार्ग से कार में जितेंद्र के साथ हथियार के साथ पहुंचे थे ।फिलहाल पुलिस ने निखिल को पटना में हाउस अरेस्ट किया है जिससे पूछताछ जारी है वहीं शूटरों भूषण पंडित और नीरज गौतम फरार है जिसपर यूपी में दर्जनों हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।पटना पुलिस का दावा है मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।।

Post a comment