

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली,भारी मात्रा में शराब,गांजा,इंजेक्शन के साथ एक युवक गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Nov-2023
- Views
पटना:-बिहार में सूखे नशे और अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की करवाई जारी है इसी कड़ी में पटना पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है जहां देशी, विदेशी अवैध शराब,490 ग्राम गांजा,765 वायल नशे का इंजेक्शन और 40 हजार कैश के साथ छोटू कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है इस मामले की जानकारी देते हुए पटना टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कदमकुआं थाने की पुलिस को रविवार की रात सूचना मिली जिसके उपरांत दलबल के साथ कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर 1 इलाके में पहुंच छापेमारी की जहां से एक युवक को नशे की भारी खेप के साथ धर दबोचा है फिलहाल पकड़ में नशे के सौदागर छोटू कुमार से पुलिस और ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी है वही गिरफ्तार युवक छोटू कुमार को एनडीपीएस एक्ट सहित मद्य निषेध की धाराओं में करवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भीं की करवाई की जा रही है बाहर हाल देखा जाए तो हाल के कुछ वर्षों में बिहार सहित राजधानी पटना में भी सुख नशे के कारोबार के साथ-साथ अवैध शराब कारोबारी काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं वही पटना पुलिस की करवाई थी ऐसे नशे के कारोबारी पर जारी है दरअसल सुख नशे के युवा पीढ़ी इसके जद आसानी से आ जाते है जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस की करवाई जाती है।।

Post a comment