

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली 2 लाख 40 हजार में तय हुआ सुपारी 50 हजार रूपए अदा होने पर महिला को टपकाया,पुलिस ने धर दबोचा।।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Jan-2024
- Views
पटना:-16 दिसंबर को नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में जगदेव प्रसाद की पत्नी पुष्प देवी के हत्या कनपटी में गोली मारकर कर दी गई थी इस मामले में पुलिस ने शूटर मुहैया कराने वाले आरोपित विशाल को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि नामजद प्राथमिकी अभियुक्त जितेंद्र ने इस हत्या कांड की पूरी पटकथा तैयार की है जिसका खुलासा गिरफ्तार विशाल ने पुलिस की पुछताछ में किया है घटना में कुल 4 अपराधियों का नाम सामने आया है जिसमे एक शूटर शामिल हैं बताया जा रहा है कि नामजद अभियुक्त जितेंद्र ने विशाल से शूटर मुहैया कराने के एवज में 2लाख 40 हजार में तय किया ।विशाल ने शूटर को टारगेट दिया जिसके बाद शूटर बिट्टू कुमार ने अपने साथी अपराधी के साथ बाइक पर सवार होकर मृतका पुष्पा देवी को गोली मारकर फरार हो गया जहां घटना स्थल पर ही महिला ने दम तोड दिया फिलहाल घटना किस मकसद से हुआ है इसका खुलासा नहीं हुआ है घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल और 5, 720रूपए बरामद हुआ है हत्या में कुल 5 लोगो के शामिल होने की बात कही जा रही है।।

Post a comment